logo

Paytm, PhonePe और Google Pay को टक्कर देंगे मुकेश अंबानी! आ रहा Jio Pay Soundbox.......

AIMA मीडिया न्यूज़ नेटवर्क :- Jio ने कम समय में भारतीय टेलीकम्युनिकेशन मार्केट में अपनी पहचान बना ली है। इसके साथ ही कंपनी नए-नए बदलाव भी करती रहती है। अब UPI पेमेंट मार्केट में भी जियो धमाकेदार एंट्री करने का प्लान बना रहा है। आमतौर पर आपने दुकानों पर Paytm Soundbox ही देखा होगा। यानी जैसे ही आप पेमेंट करते हैं तो बोलकर शॉप ऑनर को बताया जाता है, लेकिन अब इसमें जियो भी एंट्री करने का प्लान कर रहा है।
Media Mridul Mishra📡📡: Jio Pay App पहले से ही बाजार में उपलब्ध है और अब Soundbox की मदद से कंपनी अपना बिजनेस बढ़ाने पर जोर दे रही है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि Jio Soundbox का ट्रायल स्टार्ट हो चुका है और बहुत जल्द आपको ये दुकानों पर देखने को मिल सकता है। यानी इससे मुकेश अंबानी सीधा पेटीएम, फोनपे और गूगल पे को टक्कर देने वाले हैं। क्योंकि रिपोर्ट में बताया गया है कि इससे शॉप ऑनर्स को शानदार ऑफर्स भी दिए जाएंगे।
[3/9, 8:28 PM] Media Mridul Mishra📡📡: जियो के इस प्लान के बाद अन्य कंपनियों की चिंता थोड़ा बढ़ सकती है। खासकर ऐसे समय में जब पेटीएम पेमेंट बैंक को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। पेटीएम पेमेंट बैंक पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। हालांकि इससे पेटीएम यूपीआई पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। इस दौरान ही जियो की तरफ से लिए जाने वाले इस फैसले ने सबको हैरान कर दिया है।
[3/9, 8:28 PM] Media Mridul Mishra📡📡: Jio का नया प्लान- हालांकि अभी तक इसको लेकर लीक्स ही सामने आए हैं। जियो की तरफ से इस पर कोई ऑफिशियल जानकारी तो नहीं दी गई है। Voice Over की मदद से यूजर्स को इससे संबंधित हर जानकारी दी जाती है। इसकी मदद से सेलर और रिसीवर दोनों को ही काफी मदद मिलती है। स्मार्टफोन और ऐप्स से कंफर्टेबल नहीं होने वाले यूजर्स के लिए ये डिवाइस काफी मददगार साबित होता है।
All India Media Association
Report By Mridul Mishra📡📡
For more updated news search on www.aimamedia.org or aimamediamridulmishra

65
2836 views